सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को कोटड़ी ब्लॉक के सभी सरकारी स्कूल के शाला दर्पण प्रभारियों की मासिक बैठक आयोजित की गई थी । बैठक में उपस्थित कोटड़ी ब्लॉक के 50 शाला दर्पण प्रभारियों ने भाग लिया । बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक पारीक ने कहा कि किसी भी ब्लॉक की रैंकिंग में शाला दर्पण प्रभारियों के मुख्य भूमिका होती है और छोटी-छोटी बातों को ध्यान में ही रखकर रैंकिंग में सुधार और अग्रणी बन जा सकता है । बैठक से पूर्व सीबीईओ पारीक व सीबीईओ ऑफिस से आए अन्य अधिकारियों ने मां सरस्वती की पूजा और दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया । बैठक से पूर्व सवाईपुर स्कूल पहुंचने पर सीबीईओ पारीक व अन्य अतिथि अधिकारियों का बैठक की आयोजक सवाईपुर विद्यालय की प्रिंसिपल डॉ. प्रतिष्ठा ठाकुर ने पुष्पगुछ भेंट कर स्वागत और अभिनंदन किया । बैठक के पश्चात सीबीईओ अशोक पारीक और अन्य अतिथियों ने विद्यालय परिसर में निर्माणाधीन नक्षत्र गार्डन में पीपल और शमी का पौधा रोपित किया । पौधारोपण के दौरान इंद्रदेव की पूरी भागीदारी भी रही । मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक पारीक ने अनुशासित एवं सफल विद्यालय संचालक तथा समुचित व्यवस्थाओं के लिए विद्यालय की प्रिंसिपल डॉ. प्रतिष्ठा ठाकुर और विद्यालय के समस्त स्टाफ तथा विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए सरहाना की । अंत में स्थानीय विद्यालय की प्रिंसिपल व आयोजक डॉ.प्रतिष्ठा ठाकुर ने सभी अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया ।।