Homeराजस्थानजयपुररेलवे ने ब्लॉक सिग्नलिंग और पुल निर्माण कार्य के कारण कई ट्रेनों...

रेलवे ने ब्लॉक सिग्नलिंग और पुल निर्माण कार्य के कारण कई ट्रेनों के संचालन में किया बदलाव

मनोज खंडेलवाल

(मंडावर-आगरा)स्मार्ट हलचल/यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे संरचना के उन्नयन के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने हिरनोदा-फुलेरा-भनवा खंड पर स्वचालित ब्लॉक सिग्नलिंग और गहलोता-मारवाड़ मुंडवा के बीच पुल संख्या 270 के स्लैब प्रतिस्थापन कार्य का निर्णय लिया है। इस कार्य के चलते रेलवे ने 2 फरवरी 2025 से कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया है। इसके अंतर्गत कुछ ट्रेनों को पूरी तरह निरस्त किया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों का आंशिक निरस्तीकरण किया गया है।

पूरी तरह निरस्त गाड़ियां

रेल प्रशासन ने यात्रियों को सूचित किया है कि गाड़ी संख्या 22987 (अजमेर–आगरा किला) और गाड़ी संख्या 22988 (आगरा किला–अजमेर) को 2 फरवरी 2025 से रद्द कर दिया गया है।

आंशिक रूप से निरस्त गाड़ियां

गाड़ी संख्या 12195 (आगरा किला–अजमेर) खातीपुरा से अजमेर के बीच, गाड़ी संख्या 12196 (अजमेर–आगरा किला) अजमेर से खातीपुरा के बीच, गाड़ी संख्या 12987 (सियालदह–अजमेर) जयपुर से अजमेर के बीच और गाड़ी संख्या 12988 (अजमेर–सियालदह) अजमेर से जयपुर के बीच आंशिक रूप से रद्द की गई हैं। इसके अतिरिक्त, गाड़ी संख्या 51973 (मथुरा जं.–जयपुर) खातीपुरा से जयपुर के बीच और गाड़ी संख्या 51974 (जयपुर–मथुरा जं.) जयपुर से खातीपुरा के बीच भी आंशिक रूप से निरस्त रहेंगी। ये सभी बदलाव 2 फरवरी 2025 से लागू होंगे, जबकि गाड़ी संख्या 12987 का आंशिक निरस्तीकरण 31 जनवरी 2025 से प्रभावी होगा।

मार्ग परिवर्तित गाड़ियां

उत्तर पूर्व रेलवे के गोंडा जं.–बरुआचक खंड में रोब गर्डर्स के निर्माण कार्य के चलते गाड़ी संख्या 19409 (अहमदाबाद–गोरखपुर एक्सप्रेस) का मार्ग परिवर्तित किया गया है। यह गाड़ी 18 जनवरी 2025 को गोंडा जं.–बढनी–गोरखपुर जं. के रास्ते संचालित की जाएगी।

रेल प्रशासन ने सभी यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पूर्व गाड़ियों की स्थिति और समय सारिणी की जानकारी अवश्य ले लें। यह कदम यात्रियों की सुविधा और संरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। रेलवे प्रशासन का यह प्रयास संरचना के आधुनिकीकरण और सेवा सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES