राजेश कोठारी
करेड़ा। स्थानीय राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय में ब्लाक स्तरीय प्रदर्शनी मेले का आयोजन किया गया मेले में विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा बनाए गए माडल का अवलोकन उप खंड अधिकारी जोगेन्द्र सिंह गुर्जर, तहसीलदार सोहन लाल शर्मा, थानाधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर ने किया । इस दौरान उप खंड अधिकारी जोगेन्द्र सिंह गुर्जर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस तरह के नवाचारों से छात्र छात्राओं को काफी कुछ सिखने को मिलते है।
इस दौरान संस्था प्रधान राधेश्याम जीनगर सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित थे ।
इस प्रदर्शनी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की दीपिका व निकिता प्रथम, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नाडा की स्कूल रीना कुशवाहा द्वितीय, लार्ड शिवा पब्लिक स्कूल की अनिका जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।