रोहित सोनी
आसींद । शिक्षक दिवस के उपलक्ष में ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान एवं टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन गुरुवार प्रात मॉडल स्कूल प्रांगण में आसींद हुरड़ा विधायक जबर सिंह सांखला के मुख्य अतिथि में एवं सीबीओ लोकेश कुमार नागला की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस अवसर पर अतिथि द्वारा शिक्षक गोपाल लाल कुमावत राजकीय प्राथमिक विद्यालय मालमपुरा बरसनी शिक्षिका संतोष पुनिया राउमावि पालड़ी,शंभू लाल सेन महात्मा गांधी विद्यालय आसींद का मोमेंटो एवं प्रशिक्षित पत्र देकर सम्मान किया गया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों ने अपने विद्यालय में किए गए विकास कार्यों को सबके सामने रखा। विधायक जब्बर सिंह सांखला ने सम्मानित होने वाले सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि संसार में सबसे बड़ा पद है गुरु, गुरु ही बच्चों का सही मार्गदर्शक है। इतना ही नहीं गुरु के बिना जीवन अधूरा है। गुरु से प्राप्त शिक्षा से ही हर व्यक्ति जीवन में ऊंचाइयों पर चढ़ता है और सही मार्ग पर चलकर जीवन जीता है। बिना गुरु की शिक्षा और गुरु के जीवन अंधकार के समान है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में नैतिक शिक्षा की कमी से बच्चों में संस्कार के साथ नैतिक मूल्यों में गिरावट आई है। ऐसे में उन्होंने सभी गुरुजनों से बच्चों को पढ़ाई के साथ नैतिक शिक्षा का पाठ भी पढ़ाने पर जोर दिया, ताकि आने वाली पीढ़ी का जीवन उज्वल हो सके। इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष अनिल सिंह तंवर,अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवरलाल सेन,लोकेश शर्मा,स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के प्राचार्य तुलसीराम कुमावत सहित शिक्षक गण छात्र-छात्राएं मौजूद थे