Homeभीलवाड़ाप्राध्यापक संघ रेसला की ब्लॉक इकाई महुवा के चुनाव संपन्न,Block Unit Mahuva...

प्राध्यापक संघ रेसला की ब्लॉक इकाई महुवा के चुनाव संपन्न,Block Unit Mahuva Election

महुवा (हर्ष अवस्थी) 19 जनवरी
स्मार्ट हलचल/राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ महुवा की ब्लॉक इकाई का निर्वाचन जिला अध्यक्ष अरविंद मीणा एवं कार्यकारी जिला अध्यक्ष करण केसरा की देखरेख में मीन भगवान मन्दिर परिसर ठेकड़ा पर संपन्न हुए। सर्वसम्मति से गठित कार्यकारिणी में राजन मीणा को ब्लॉक अध्यक्ष, अमर प्रजापति को कोषाध्यक्ष, दिनेशचंद सैनी को ब्लॉक मंत्री, प्रवक्ता परसराम मीणा एवं भारत सिंह सैनी, राजेंद्र गोड़वाड़ा और समय सिंह को ब्लॉक उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया। साथ ही सभा अध्यक्ष के लिए प्रकाश चंद मीणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ अमृतलाल, संगठन मंत्री पुष्पेंद्र मीणा, संयुक्त मंत्री गोविंद प्रसाद सिंघल और मीडिया प्रभारी लतेश कुमार को निर्वाचित किया गया। जिलाध्यक्ष अरविंद मीणा और अन्य पदाधिकारियों ने नई टीम का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष राजन मीणा ने कहा कि वो हमेशा संगठन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे और व्याख्याताओं के हित में हमेशा तत्पर रहेंगे। कार्यकारी जिला अध्यक्ष करण केसरा ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि ब्लॉक और जिले की टीम एक साथ मिलकर व्याख्याताओं के अधिकारों किए मुखर होकर काम करेगी।

इस दौरान रेसला महुआ के निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष हरकेश मीणा, जिला कोषाध्यक्ष नेहरू डोई, लालसोट ब्लॉक अध्यक्ष नवल सिंह रामगढ़ पचवारा, ब्लॉक अध्यक्ष शेर सिंह मीणा, दयाराम मीणा सहित दर्जनों वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES