Homeराजस्थानकोटा-बूंदीनाकेबंदी तोड़कर भागे बजरी वाहनों और एस्कॉट दो कारो के खिलाफ थाने...

नाकेबंदी तोड़कर भागे बजरी वाहनों और एस्कॉट दो कारो के खिलाफ थाने में मामला दर्ज

नाकेबंदी तोड़कर भागे बजरी वाहनों और एस्कॉट दो कारो के खिलाफ थाने में मामला दर्ज

बून्दी। स्मार्ट हलचल/अवैध बजरी परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही को लेकर खनिज विभाग द्वारा की जा रही नाकेबंदी को तोड़कर शुक्रवार को फरार हुए दो डंपर और उन्हें एस्कॉट करने वाली कारो के विरुद्ध खनिज विभाग के अधिकारियों की रिपोर्ट पर थाने में मामला दर्ज किया गया है। बून्दी खनिज विभाग की वरिष्ठ कार्यदेशक प्रियंका सोनी ने बताया कि सरकार के निर्देश पर अवैध बजरी परिवहन और ओवरलोड परिवहन की चैकिंग के लिए रामगंज बालाजी एनएच-52 पर नाकांबदी कर खनिज बजरी से भरे वाहनो की चैकिग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान दो डम्पर खनिज बजरी से भरे वाहन नाकाबन्दी तोड़कर तेज रफ्तार से दौङाकर बिना ई. टीपी और ई रवन्ना चैक कराये कोटा की और निकल गए। इसी बीच उक्त डम्फरो को सरकारी वाहन से पीछा करते वक्त डम्परों व सरकारी वाहन के बीच दो कार वैन्यू कार आर जे 08 सीबी 5916 एव क्रेटा RJ 08 सीबी 6581 ने सरकारी वाहन को डम्परो को पकड़ने मे अवरोध किया। दोनों गाड़ियों ने सरकारी वाहन को डम्परो को पकड़ने के लिए आगे निकलने नही दिया। तभी टीम द्वारा उप अधीक्षक बून्दी को दूरभाष पर घटना के बारे मे जानकारी देकर पुलिस थाना तालेङा द्वारा नाकांबदी करवाई। उसके बाद तालेड़ा पुलिस ने खनिज बजरी के भरे भाग रहे डम्फरो को रुकवाया। इसी बीच दोनों कार पुलिस को देख वापस बून्दी की और भाग गई। उक्त दोनो डम्परो के विरुद्ध एमएमआरडी 1957 की धारा 4 व 21 व आईपीसी की धारा 379 व राजकार्य बाधा व दोनो कारो वेन्यू आर जे 08 सीबी 5916 व क्रेटा कार आर जे 08 सीबी 6581 द्वारा राजकार्य में बाधा की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES