विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 में श्रेष्ठ कार्य के लिए जिला कलेक्टर की प्रशंसा
शाहपुरा@(किशन वैष्णव )विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 के तहत उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने राउप्रावि गेगवा के प्रधानाध्यापक एवं बीएलओ महावीर प्रसाद भील को सम्मानित किया।महावीर प्रसाद भील ने पीईईओ हुकुमपुरा के अधीनस्थ क्षेत्र में मतदाताओं की मैपिंग, गणना प्रपत्रों के वितरण तथा उनके डिजिटलाइजेशन का कार्य तय समय सीमा से 15 दिन पूर्व ही शत-प्रतिशत पूरा किया। उनकी कार्यशैली, गति और गुणवत्ता से प्रभावित होकर जिला कलेक्टर ने उन्हें प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया।सम्मान समारोह के दौरान पीईईओ हुकुमपुरा के अब्दुल रहमान रंगरेज सहित क्षेत्रीय स्टाफ ने भील को शुभकामनाएँ और बधाई दीं।


