जन्मदिन पर किया रक्तदान शिविर आयोजित क्षेत्र के लोगों को मिलेगी प्रेरणा
स्मार्ट हलचल टोंक/मालपुरा,डिग्गी उपखंड के लावा पंचायत में युवा छात्र स्वयं सेवक आशीष बैरवा के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में 53 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित।रक्तदान में युवाओं ने लिया बढ़ चढ़कर भाग |रक्तदान शिविर का शुभारंभ छात्र के पिता रामजीलाल बैरवा एलआईसी ने फीता काटकर किया था शुभारंभ।आशीष बैरवा के कार्य की कर रहे हैं क्षेत्र के लोग सराहना।लोगों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विशेष अवसरों पर होते रहना चाहिए।हमें आशीष से प्रेरणा लेनी चाहिए और रक्तदान में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए तथा इस प्रकार के कार्यक्रमों में सहयोग करना चाहिए।इस दौरान जयपुर ब्लड बैंक से पधारे अजय रामनाथ,तुलसीराम चौधरी,गोविंद सेन,रामचरण दहिया के साथ पंचायत क्षेत्र के अभिषेक सैनी,राकेश चौधरी,मनीष लावा,हरेंद्र चौधरी,नरेंद्र बैरवा,रामवतार बैरवा,राजेंद्र फगोडिया,सक्षम जैन,कमलेश खंगार,भंवर लाल मीमरोट के साथ रक्तदाता व नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवक रहे मौजूद।