केबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने रक्तदाताओं का किया सम्मान
स्मार्ट हलचल मालपुरा/टोंक/मानव मित्र मण्डल सेवा संस्थान मालपुरा के तत्वावधान में अमर शहीद भगतसिंह,राजगुरु,सुखदेव के बलिदान शहीद दिवस पर तृतीय रक्तदान शिविर व रक्तदान की आवश्यकता व महत्व ” विषय पर विचार संगोष्ठी का आयोजन हुआ। रक्तदान शिविर का शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष सोनिया सोनी ने अमर शहीदों की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर शिविर में रक्तदान कर रहे रक्तदाताओं का होंसला अफजाई किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग राजस्थान सरकार रहें उन्होंने अमर शहीदों के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर रक्तदान कर युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि भारत की आजादी में भगतसिंह,राजगुरु व सुखदेव के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता उनकी याद में किये गये रक्तदान से किसी की जान बचेगी ओर यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
संस्थान संस्थापक एडवोकेट नोरत मल वर्मा ने रक्तदान शिविर व रक्तदान की आवश्यकता व महत्व ” विषय पर विचार संगोष्ठी में विस्तार से विचार व्यक्त किए कहां साथ ही संस्थान के कार्यों पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर 44 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया।सामाजिक कार्यकर्ता उमाशंकर ठागरिया ने रक्तदान के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक किया।एडवोकेट अशोक साहू ने कहा आओ मिलकर करे एक ऐसे युग का निर्माण जहां रक्त की कमी से न जाए किसी की भी जान।युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र टोंक/माय भारत टोंक जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार के मार्गदर्शन में पिछले 5 वर्षों से नेहरू नवयुवक मण्डल बृजलालनगर मालपुरा नियमित रूप से विभिन्न संस्थानों के साथ मिलकर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहता है।शिविर में माय भारत टोंक के स्वयंसेवकों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित किया।शहीद दिवस के अवसर पर आयोजित इस शिविर में रक्तदान करने वाले लोगों को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह भी दिए गए।
संस्थान उपाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार वर्मा, पदमचन्द सांटीवाल ने बताया कि मानव मित्र मण्डल सेवा संस्थान मालपुरा जरूरतमंद लोगों को आपात स्थिति में खून उपलब्ध कराती है। खासकर उन्हें जिनके पास कोई डोनर नहीं होता है।कई सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद थे।उन्होंने लोगों को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें रक्तदान की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी।रक्तदान शिविर में नेहरू नवयुवक मण्डल बृजलालनगर मालपुरा के स्वयंसेवकों ने रक्तदान करके सेवा कार्य किया गया।
इस अवसर पर एडवोकेट अनीश जैन ने मय धर्मपत्नी मैना जैन के साथ रक्तदान किया, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष जिनेंद्र जैन,उपाध्यक्ष अभिभाषक संघ भगवान सिहंगुर्जर,रामनारायण रैगर, गजेन्द्र बोहरा,कैलाश चौधरी,नैना वर्मा, विष्णु प्रजापत,कैलाश गोरखीवाल,रविराय परसोया, ओमप्रकाश बैरवा,अमित वर्मा,पिंकी शर्मा,जितेन्द्र सुंकरिया,निर्मल आदि उपस्थित रहे हैं।