रामप्रसाद माली
गंगापुर /स्मार्ट हलचल/निकटवर्ती ग्राम भरक में खारोल समाज के तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन मंगलवार को प्रातः 10:00 बजे से 4:00 बजे के मध्य किया गया शिविर में 131 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ प्रत्येक रक्तदाता को साफा बंधवाकर राम दरबार की तस्वीर भेंट की गई मां शाकंभरी मंदिर प्रांगण भरक मैं आयोजित किया गया रक्त प्रभारी शंकर लाल खारोल बघेरा महेंद्र सरवाल भीलवाड़ा राष्ट्रीय अध्यक्ष सीताराम लेसरदा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष नंदलाल बोहेड़ा देवीलाल खारोल पुर पूर्व सांभर पूजा समिति अध्यक्ष सांभर लेक जयपुर सुरेश खारोल राजपुरा भेरूलाल खारोल लाखोला हीरालाल खारोल बघेरा अंबालाल खारोल राजपुरा भेरूलाल खारोल पिछोरिया खेड़ा सुनील खारोल लाखोला नारायण लाल खारोल आदि ने शिविर में भाग लिया रतन लाल खारोल गंगापुर ने बताया कि मां शाकंभरी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया