रामप्रसाद माली
गंगापुर| स्मार्ट हलचल|ब्रह्म विद्या विहंगम योग के सद्गुरु उत्तराधिकारी संत प्रवर श्री विज्ञानदेव महाराज के 47 में जन्मोत्सव के उपलक्ष में गंगापुर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया शिविर में 14 महिलाओं एवं पांच जोड़ो सहित 108 लोगों ने रक्तदान किया गंगापुर में सद्गुरु के शिष्यो द्वारा रक्तदान माहेश्वरी सेवा संस्थान में किया गया विहंगम योग के गंगापुर संत समाज के संयोजक कैलाश चंद्र पारीक, राकेश बापना,देवीलाल जैन,अशोक सुखवाल,कैलाश शर्मा,हरिओम दाधीच,देवेंद्र जोशी,रमेश कुमावत,राम प्रसाद सेन, चंद्रशेखर दाधीच सहित सभी पदाधिकारीयो ने एवं गुरु बहनों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया “रक्तदान महादान ” का नारा सफल करते हुए गौसेवा,ज्ञान सेवा,संस्कार सेवा,गरीबी उन्मूलन, आत्मिक बल ऊर्जा, सुख शांति व मानव जीवन के उत्थान के लिए विहंगम योग द्वारा कई प्रकार के प्रकल्प संपादित किए जाते हैं संस्थान का मुख्य उद्देश्य विश्व में आध्यात्मिक ज्ञान का प्रचार हो विश्व के सभी लोग सुख शांति से रहे आत्मिकबल अनुभूति सभी को प्राप्त हो | यह एक प्राचीन विज्ञान है जो हमारे ऋषि मुनियों द्वारा सनातन सेवित रहा है कालांतर में लुप्त ज्ञान विज्ञान को सद्गुरु सदाफल देव जी महाराज ने कठोर साधना कर प्राप्त किया सदगुरु देव का कहना है “सारा विश्व हमार है हम हैं सब संसार” विहंगम योग द्वारा आज यह चरितार्थ हो रहा है


