किशन खटीक
रायपुर 5 सितंबर, स्मार्ट हलचल|हस्ती गुरु पावन धाम स्मारक समिति के नेतृत्व में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें डॉक्टर हरिप्रिया त्रिवेदी की उपस्थिति में अरिहंत चिकित्सालय भीलवाड़ा की टीम द्वारा रक्त संग्रहित किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ प्रातः 10:00 बजे विधायक लादू लाल पितलिया, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉक्टर मीरा किराड द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर प्रभारी गौरव कोठारी ने बताया कि दोपहर 3:30 बजे तक 60 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के जिला सचिव (प्राथमिक शिक्षा) रमेश चंद्र वैष्णव, भारत विकास परिषद के संरक्षक सुभाष चंद्र झंवर, सेवानिवृत्त प्राध्यापक चंद्रशेखर देशांतरी ने प्रातः 10:00 बजे से शाम 3:30 बजे तक सेवाएं दी। रक्तदान शिविर में पीपाड़ा परिवार द्वारा समस्त रक्त वीरों , समाजसेवियों एवं अन्य सहयोगियों का दुपट्टा पहना कर सम्मान किया गया।