(पंकज पोरवाल)
भीलवाडा।स्मार्ट हलचल|सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन भीलवाड़ा के तत्वाधान में समस्त ग्रामवासी बोराणा के सहयोग से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोराणा मे आयोजित आपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के शौर्य को समर्पित रक्तदान शिविर में युवाओं में भारत माता एवं भारतीय सेना के नारे लगाते हूए उत्साह के साथ रक्तदान किया। शिविर में 102 युवाओं ने रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि समर्पित की। शिविर संयोजक कैलाश चंद्र गाड़िया लौहार ने बताया कि शिविर का शुभारंभ जिला परिषद् सदस्य बलवीर सिंह, मण्डल अध्यक्ष मुकेश सोनी, पुष्कर राठौर, मंडल महामंत्री भरत वैष्णव, सत्यनारायण पाराशर, शक्ति केंद्र प्रमुख मिश्री लाल मेवाड़ा, समाज सेवी रोशन लाल खटीक ने भारत माता एवं महापुरुषों के पुष्पांजलि अर्पित कर किया। शिविर में रक्तदाता टीम बोराणा के मनीष रेगर हिमांशु रेगर दिव्यांश बोलीवाल श्रीयांश बोलीवाल अर्पित टेलर ने रक्तदान कर शिबिर को सफल बनाने में सहयोग किया। शिविर में महिला शक्ति लक्ष्मी देवी गाड़िया लोहार एवं लक्ष्मी देवी वैष्णव ने रक्तदान कर महिला रक्तदान के प्रति ग्रामीण महिलाओं को जागरूक किया। सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन के सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने बताया कि शिविर में सभी रक्तविरो को रक्तदाता सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। रक्त संग्रहण कोटड़ी श्याम ब्लड सेंटर द्वारा किया गया।


