बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा
बड़ीसादड़ी। स्मार्ट हलचल/रक्तदान जीवन दान के साथ मानवीय मूल्यों की रक्षा भी करता है। यह विचार सहकारिता मंत्री गौतम दक ने बांसी – बोहेड़ा रेलवे स्टेशन के समीप स्थित आसावरा माता मंदिर परिसर में उनके 47 वें जन्मदिन पर शुभचिंतकों द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का सोमवार को शुभारंभ करते हुए बतौर मुख्य अतिथि कही। सहकारिता व नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम दक ने कहा कि इंसान प्रकृति की अनमोल व अनुपम कृति है। पूरे संसार में केवल इंसान ही एक मात्र ऐसा जीव है जो मानवता के साथ – साथ अन्य जीवों की मदद भी कर सकता है। मंत्री दक ने रक्तवीरों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि जिस प्रकार से सैनिक हमारे देश के नागरिकों की रक्षा के लिए समर्पित भाव से देश की सीमा पर सेवा देते हैं। ठीक उसी प्रकार से समाज की सेवा के लिए रक्तवीर भी सैनिकों की भांति ही देश के अस्वस्थ व दुर्घटनाग्रस्त तड़पते नागरिकों को प्राण दान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मनुष्य जीवन में मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं हो सकती है। गंभीर बीमार को वक्त पर रक्त की एक – एक बूंद उसके प्राणों की रक्षा कर नया जीवन प्रदान करती है। शिविर का शुभारंभ करने से पूर्व मंत्री गौतम दक ने आसावरा मंदिर में माथा टेक कर मां का आशीर्वाद लिया। मानव सेवा के इस उपक्रम में मंत्री दक ने भी अपने जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर में 15 वीं बार रक्तदान कर रक्तवीरों का हौसला बढ़ाया। मंत्री गौतम दक ने उनके सम्मान में आयोजित रक्तदान शिविर में सभी रक्तदाताओं, आयोजकों एवं शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम से पहले मंत्री गौतम दक का टीम टीनसा व बड़ी संख्या में उपस्थित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने 51 किलो माला से व 31 केक कटवा कर आतिशबाजी करते हुए गर्म जोशी से स्वागत किया। मंत्री गौतम दक ने शुभारंभ समारोह में सभी रक्तवीरों को प्रशस्ति पत्र के साथ घड़ी भेंट कर सम्मानित किया। मंत्री दक ने 74 बार रक्तदान करने पर पेसिफिक हॉस्पिटल भीलों का बेदला के ब्लड बैंक इंचार्ज अनिल सहदेव, 46 बार रक्तदान करने पर समाजसेवी अरुण कंठालिया, 26 बार रक्तदान करने पर रक्तमित्र प्रहलाद जणवा व 23 बार रक्तदान करने पर सुशील लड्ढा सहित कई रक्तवीरों का भी सम्मान किया। समारोह में मंत्री दक ने शिक्षक प्रदीप वैष्णव का भी सम्मान किया। शिविर में महिलाओं ने भी रक्तदान किया। टीनसा धींग ने बताया कि मंत्री दक के जन्मदिन पर आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में 251 युनिट रक्त संग्रहित हुआ।
उदयपुर के महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय के डॉ. भाग चन्द रेगर ने कहा कि रुधिर हमारे शरीर में निरंतर बनने वाली प्रक्रिया हैं। समय-समय पर रक्तदान करने से शरीर को स्वस्थ रखने में हमें मदद मिलती हैं। रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी नहीं, बल्कि आरोग्यता मिलती है। इस पूरे आयोजन में सहयोग करने वाले सभी रक्तवीरों, आसावरा माता मन्दिर मण्डल, युवा शक्ति संस्थान, गौतम दक मित्र मण्डल, भारत विकास परिषद, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय, सेवा उदयपुर संगठन, पंचमुखी बालाजी सेवा संस्थान, बार एसोशिएशन व शुभचिंतकों के प्रति युवा शक्ति संस्थान के टीनसा धींग, चमनसिंह सारंगदेवोत, शिक्षक सुशील लड्ढा व टीम टीनसा ने आभार जताया। टीनसा धींग ने रक्तदान के प्रति समाज में युवाओं की बढ़ती जागरूकता की सराहना की। रक्त संग्रहण करने में उदयपुर महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय व पेसिफिक हॉस्पिटल भीलों का बेदला की मेडिकल टीमों ने तत्परता पूर्वक सराहनीय सेवाएं दी। शिविर में कमल टांक, राकेश मेहता, धर्मेन्द्र सिंह पंवार, संरपच शोकिन धाकड़, सरपंच राज कुमार जाट, रतन अहीर, संरपच भेरुसिंह, प्रकाश रावत, रोहित जोशी, प्रधानाचार्य भूपेन्द्र कुमार भंडारी, बड़वल के गोपाल जणवा, नरेन्द्र जणवा, शोभाग रावत, रामनिवास, महेन्द्र कुमार जैन, कैलाश मालू व नर्बदा शंकर पुष्करणा सहित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा। शिविर में सभी रक्त वीरों के लिए अल्पाहार, फल व दूध आदि के बेहतरीन व्यवस्था दी गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता भी मौजूद थे।