Homeराजस्थानकोटा-बूंदीरक्तदान जीवनदान टीम बूंदी ने डीआईजी शिवराज मीणा का किया स्वागत

रक्तदान जीवनदान टीम बूंदी ने डीआईजी शिवराज मीणा का किया स्वागत

बूंदी ।स्मार्ट हलचल/भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जन संवाद कार्यक्रम बूंदी के पुलिस लाईन सभागार भवन में आयोजित किया गया, जिसमें डीआईजी कोटा रेंज एसीबी शिवराज मीणा द्वारा एसीबी की कार्य प्रणाली के कार्य व शिकायत दर्ज कराने की जानकारी दी गई। इस अवसर पर रक्तदान जीवनदान टीम बूंदी के रक्तवीर रामनिवास मीणा एडवोकेट, रक्तवीर शिवराज बैरागी, रक्तवीर रामप्रकाश मीणा अध्यापक, ब्लड डोनर रामलक्ष्मण मीणा नर्सिंग ऑफिसर बूंदी, रक्तवीर दुर्गेश मीणा ग्राम विकास अधिकारी रूपनगर, रक्तवीर अशोक मीणा काजरी सिलोर, रक्तवीर राजू मीणा काजरी सिलोर, पप्पू लाल मीणा, हरिओम मीणा आदि रक्तवीरों सहित अन्य लोगों ने मान सम्मान के साथ डीआईजी शिवराज मीणा को बुके, माला से स्वागत कर साफा बंधवाया।
डीआईजी एसीबी कोटा रेंज ने बताया कि रिश्वत लेना और देना दोनों ही अपराध है, समस्या से डरे नहीं, यदि कोई आपसे रिश्वत लेता है तो एसीबी को बताये ताकि आपकी समस्या का समाधान हो सके और रिश्वत लेने वाले को कड़ी से कड़ी सजा हो सके। इस अवसर पर डीआईजी ने उपस्थित सभी को रिश्वत नहीं लेने और ना हीं रिश्वत देने की शपथ दिलाई और बताया कि समस्या के समाधान के लिए राज्य स्तरीय एसीबी हेल्पलाइन नंबर 1064 और व्हाट्सएप नंबर 9413502834 पर कॉल करें। इस अवसर पर बूंदी जिला एसीबी इकाई टीम सहित अन्य अधिकारी कार्मिक मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES