Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़स्वर्गीय पुष्कर गुर्जर की प्रथम पुण्यतिथि पर 121 यूनिट रक्तदान

स्वर्गीय पुष्कर गुर्जर की प्रथम पुण्यतिथि पर 121 यूनिट रक्तदान

महेन्द्र धाकड़

चितौड़गढ़। स्मार्ट हलचल। अपने परिजनों की पुण्यतिथि पर कई लोग विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों, अनुकरणीय कार्यों, वो सेवा प्रकल्पों के रूप में मना कर समाजसेवा का संदेश देते हैं। ऐसा ही एक आयोजन तेजाजी नोहरा ग्राम बोजुंदा में देखने को मिला जहां स्वर्गीय पुष्कर गुर्जर की प्रथम पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। सर्व समाज, महाकाल सेना चित्तौरगढ़ और टीम जीवनदाता चित्तौड़गढ़ द्वारा स्वर्गीय पुष्कर गुर्जर की प्रथम पुण्यतिथि पर मानवहितार्थ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 121 रक्तवीरों द्वारा रक्तदान किया गया। शिविर में प्रणव शर्मा ने तीसवीं बार रक्तदान किया। महिला मंजुला गुर्जर ने पहली बार रक्तदान किया। स्वर्गीय पुष्कर गूर्जर की आयोजित रक्तदान शिविर में उनके सभी मित्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सभी ने रक्तदान किया। शिविर में 50 से अधिक युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया। शिविर में रक्त संग्रहण का कार्य राजकीय सांवलिया जी चिकित्सालय ब्लड बैंक द्वारा किया गया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES