अनिल कुमार
मकर संक्रांति पर 12वाँ विशाल रक्तदान शिविर – जिला कलेक्टर कमलराम मीणा ने किया पोस्टर विमोचन,
मुख्य अतिथि के रूप में रहेंगे उपस्थित
जनता से रक्तदान कर पुण्य अर्जित करने की हार्दिक अपील
ब्यावर – 13 जनवरी 2026: स्मार्ट हलचल|मानव सेवा संकल्प द्वारा मकर संक्रांति (14 जनवरी 2026) के पावन अवसर पर आयोजित होने वाले 12वें विशाल रक्तदान शिविर के शुभारंभ की तैयारियाँ पूर्ण हो चुकी हैं। इस महत्वपूर्ण अवसर पर जिला कलेक्टर कमलराम मीणा ने रक्तदान शिविर के आकर्षक एवं संदेशात्मक पोस्टर का विधिवत विमोचन किया तथा शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पधारने की सहमति प्रदान की।
पोस्टर विमोचन के दौरान जिला कलेक्टर कमलराम मीणा ने रक्तदान के महत्व पर एक अत्यंत प्रेरक संदेश देते हुए कहा:
“मकर संक्रांति का पावन पर्व सूर्य के उत्तरायण होने का प्रतीक है, जो नई ऊर्जा, नई शुरुआत और जीवन की गति का संदेश देता है। रक्तदान भी ठीक इसी तरह है – यह जीवन की नई शुरुआत देता है। एक स्वस्थ व्यक्ति का रक्तदान तीन लोगों की जान बचा सकता है। मैं सभी ब्यावर वासियों से अपील करता हूँ कि फतेहपुरिया बगीची में आयोजित इस 12वें रक्तदान शिविर में अवश्य पहुँचें, रक्तदान करें और इस पावन पर्व पर पुण्य अर्जित करें। आपका यह छोटा सा योगदान किसी परिवार के लिए बहुत बड़ी उम्मीद बन सकता है।”
संस्था के प्रणेता एडवोकेट अजय शर्मा ने जिला कलेक्टर कमलराम मीना को मानव सेवा संकल्प की सेवा यात्रा से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि मानव सेवा संकल्प पिछले कई वर्षों से निरंतर सामाजिक सेवा में सक्रिय है। हमने अब तक 11 सफल रक्तदान शिविर आयोजित किए हैं, जिनमें हजारों यूनिट रक्त संग्रहित कर अस्पतालों एवं जरूरतमंद मरीजों तक पहुँचाया गया है। साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य जागरूकता, महिला सशक्तिकरण, वृद्धाश्रम सहायता एवं आपदा राहत जैसे कार्यों में भी योगदान दे रहे हैं। कल का यह 12वाँ शिविर हमारी सेवा यात्रा की एक और महत्वपूर्ण कड़ी है।”
शिविर संयोजक श्री मुकेश गर्ग ने कल होने वाले शिविर की तैयारियों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा:
“सभी व्यवस्थाएँ अंतिम रूप ले चुकी हैं। रक्तदाताओं की सुविधा के लिये प्रशिक्षित चिकित्साकर्मी, स्वयंसेवक दल, आधुनिक रक्त संग्रहण उपकरण, पेयजल, एवं पूरी स्वच्छता-सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। संयोजक श्री दीपक रांकावत ने कहा: “हमने स्कूल-कॉलेजों, महिला समूहों, विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं आम जन तक व्यापक जागरूकता अभियान चलाया है। हमारी ब्यावर वासियों से अपील है कि सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक फतेहपुरिया बगीची पहुँचकर रक्तदान करें। यह पावन अवसर जीवनदान के साथ-साथ पुण्य अर्जित करने का भी सुनहरा अवसर है।”
इस अवसर पर ओमप्रकाश गर्ग, विजय तंवर अजय गोयल, अभिषेक जैन सहित संस्था के प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे ।


