Homeराजस्थानअलवरशहीद हवा सिंह लांबा की स्मृति में रक्तदान शिविर, 72 युवाओं ने...

शहीद हवा सिंह लांबा की स्मृति में रक्तदान शिविर, 72 युवाओं ने किया रक्तदान

झज्जर। स्मार्ट हलचल|वीरभूमि कहे जाने वाले गांव धारौली में 1965 भारत-पाक युद्ध के शहीद लांस नायक हवा सिंह लांबा की स्मृति में रविवार को मां मातृभूमि सेवा समिति द्वारा दसवां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिला रेडक्रॉस सोसायटी, झज्जर के सहयोग से शहीद हवा सिंह लांबा राजकीय माध्यमिक विद्यालय में हुए इस शिविर में एक महिला सहित 72 रक्तदाताओं ने हिस्सा लिया।

इस अवसर पर मुबारिकपुर गांव की दीपा ने महिला रक्तदाताओं का प्रतिनिधित्व किया। वहीं, जहांगिरपुर गांव के डॉ. संदीप गुलिया और कोसली के गोसेवक कमलजीत ने 26वीं बार, अश्वनी मल्हान (बाबेपुर गिरधरपुर) ने 25वीं बार, शिक्षक मास्टर धर्मवीर नाहरवाल (छप्पर) ने 24वीं बार रक्तदान किया।

इसके अतिरिक्त मास्टर रोहित यादव (कोसली) ने 19वीं बार, प्रमोद जांगड़ा (जहाजगढ़) और हरियाणवी लोक गायक अजीत कुमार रगीला ने 18वीं बार, संजय जाखड़ (अम्बोली) व नीरज कुमार (सुधराना, रेवाड़ी) ने 16वीं बार रक्तदान कर शिविर की गरिमा बढ़ाई।

शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि नितेश भौरिया (कोसली) ने 43वीं बार रक्तदान कर किया। विशेष अतिथि के रूप में 21वीं बार के रक्तदानी मास्टर हरबीर मल्हान (गिरधरपुर), 18वीं बार के रक्तदानी मास्टर प्रवीण कुमार यादव (कोसली) और 11वीं बार के रक्तदानी मास्टर पवन कुमार (धनीरवास) मौजूद रहे।

रक्तदान शिविर की अध्यक्षता समाजसेवी व शिक्षाविद सुखबीर जाखड़ (चेयरमैन, रिलायंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स) ने की। मां मातृभूमि सेवा समिति के अध्यक्ष युद्धवीर सिंह लांबा ने बताया कि शिविर को सफल बनाने में मंजीत सिंह (प्रो. श्री हंस बैग हाउस, कोसली), सोनू कुमार (सोनू मोटर वाइंडिंग सेंटर, कोसली), प्रो. विक्रम यादव (कमला मेडिकल स्टोर, कोसली), सीनियर एडवोकेट राकेश लांबा (सिविल कोर्ट, कोसली), मास्टर रोहित यादव (कोसली), मास्टर सतीश यादव (भाकली), मास्टर अशोक कुमार (मुबारिकपुर) सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।

शिविर के दौरान पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए मंजीत सिंह (प्रो. श्री हंस बैग व स्टेशनरी हाउस, कोसली) ने पहले 50 रक्तदाताओं को “सॉन्ग ऑफ इंडिया” पौधे स्मृति स्वरूप भेंट किए।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES