Homeभीलवाड़ा राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा व महिला नीति के संयुक्त तत्वाधान में...

 राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा व महिला नीति के संयुक्त तत्वाधान में रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया

(गोपाल टेलर)

मांडलगढ़-स्मार्ट हलचल/श्री शिवचरण माथुर राजकीय महाविद्यालय मांडलगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना व महिला नीति के संयुक्त तत्वाधान में रक्त समूह जांच शिविर का आयोजन किया गया| प्राचार्य डॉ रजनी गगवानी ने बताया कि अधिकांश छात्र-छात्राओं को अपने रक्त समूह की जानकारी नहीं होने के कारण वह आवश्यकता के समय रक्तदान नहीं कर पाते हैं| इस आवश्यकता को देखते हुए शिविर का आयोजन किया गया| रक्त समूह की जांच सहायक आचार्य कुलदीप टेलर द्वारा की गई व संवेदनशील रक्त समूह से संबंधित जानकारी से अवगत करवाया गया। जिसमें सहायक आचार्य शुभम ओझा व पूजा चतुर्वेदी द्वारा सहयोग किया गया । एनएसएस प्रभारी पीयूष भैड़ा व मनु राज पुरोहित ने बताया कि इस अवसर पर विद्यार्थियों को आपातकाल में समय-समय पर रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान सहायक आचार्य भवानी सिंह गुर्जर व राहुल मीणा ने भी विद्यार्थियों को रक्तदान के महत्व से अवगत करवाते हुए उद्बोधन प्रदान किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES