(गोपाल टेलर)
मांडलगढ़-स्मार्ट हलचल/श्री शिवचरण माथुर राजकीय महाविद्यालय मांडलगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना व महिला नीति के संयुक्त तत्वाधान में रक्त समूह जांच शिविर का आयोजन किया गया| प्राचार्य डॉ रजनी गगवानी ने बताया कि अधिकांश छात्र-छात्राओं को अपने रक्त समूह की जानकारी नहीं होने के कारण वह आवश्यकता के समय रक्तदान नहीं कर पाते हैं| इस आवश्यकता को देखते हुए शिविर का आयोजन किया गया| रक्त समूह की जांच सहायक आचार्य कुलदीप टेलर द्वारा की गई व संवेदनशील रक्त समूह से संबंधित जानकारी से अवगत करवाया गया। जिसमें सहायक आचार्य शुभम ओझा व पूजा चतुर्वेदी द्वारा सहयोग किया गया । एनएसएस प्रभारी पीयूष भैड़ा व मनु राज पुरोहित ने बताया कि इस अवसर पर विद्यार्थियों को आपातकाल में समय-समय पर रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान सहायक आचार्य भवानी सिंह गुर्जर व राहुल मीणा ने भी विद्यार्थियों को रक्तदान के महत्व से अवगत करवाते हुए उद्बोधन प्रदान किया।