धनराज भंडारी
झालावाड़ 17 सितंबर 2024।
स्मार्ट हलचल/झालावाड़ जिले के सुनेल थाना क्षेत्र के सांगरिया गांव में एक मकान के अंदर खाट पर एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई । व्यक्ति के सिर पर धारदार हथियार से वार किया हुआ एवं खून बह रहा था वहीं एक हाथ पर लोहे के तार लपेटकर करंट लगाकर झुलसी स्थति में लाश मिली है जिसको लेकर मृतक के छोटे भाई नरेंद्र सिंह पुत्र धन सिंह ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया की मेरे बड़े भाई शिवराज सिंह पुत्र धन सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी सांगरिया कि अपने ही घर में खाट पर लहूलुहान अवस्था एवं एक हाथ पर लोहे का तार लपेटकर करंट लगाकर झुलसाई अवस्था में लाश मिली है नरेंद्र सिंह ने बताया कि मेरी भतीजी ने मुझे सुबह 6 जानकारी दी है कि पापा के सिर से खून बह रहा है और पापा बोल नहीं रहे हैं मैं घबराता हुआ गया और मैंने देखा की भाई की खाट पर लाश पड़ी हुई थी और सिर से खून बह रहा था हाथ पर हीटर की स्पेलिंग लपेटकर करंट लगाकर पूरा हाथ झुलसा दिया था पूरे कमरे में खून ही खून हो रहा था पास में ही लोहे के कुछ पाइप, पत्थर, संडासी इस प्रकार के हथियार पड़े हुए थे सब बिखरी हुई स्थिति में पड़े हुए थे भाई की किसी ने बहुत ही बहरेमी से हत्या की है हमें शक है कि भाई को पहले नशीली दवा खिलाकर उसे बेहोश करके उसके सिर पर वार किया गया फिर उसके हाथ पर हीटर की स्प्रिंग लपेटकर करंट लगाकर मारा गया हैं। सुनेल थाना अधिकारी विष्णु सिंह ने बताया कि सुनेल थाना क्षेत्र के संगरिया गांव में एक खेत पर बने मकान में एक व्यक्ति की लाश मिली है जिसके शरीर व सिर पर धारदार हथियार के निशान मिले हैं वहीं दूसरे हाथ पर किसी तार से करंट लगाकर झुलसाया हुआ मिला है जिसका सुनेल थाना पुलिस ने उक्त रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।