Homeराजस्थानकोटा-बूंदीरास्ते किनारे से जाली चीरे हटाने की बात पर पहले कहासुनी-फिर खूनी...

रास्ते किनारे से जाली चीरे हटाने की बात पर पहले कहासुनी-फिर खूनी संघर्ष व जानलेवा हमले में तब्दील हुआ मामला,

रास्ते किनारे से जाली चीरे हटाने की बात पर पहले कहासुनी-फिर खूनी संघर्ष व जानलेवा हमले में तब्दील हुआ मामला,Bloody conflict and deadly attacks

– धारदार हथियारों से जानलेवा हमले में एक ही परिवार के दो पक्षों में आधा दर्जन महिला-पुरूष गम्भीर घायल,

– उनियारा सीएचसी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों पक्ष के घायल टोंक व सवाई माधोपुर रैफर

टोंक/उनियारा ।स्मार्ट हलचल/जिले के उनियारा थाना क्षेत्र के कुंडिया गांव में ग्राम पंचायत बालीथल द्वारा कुंडिया बीला ढाणी से बालीथल तक बनाई जा रही सीसी रोड़ के किनारे से जाली चीरे हटाने की बात पर मगंलवार को एक ही परिवार के दो पक्षों में आपसी कहासुनी के बाद बुधवार को उक्त रंजिश जानलेवा हमले के खूनी संघर्ष में बदल गई, जहां धारदार हथियारों से हुए जानलेवा हमले में दोनों पक्षों में 2 महिलाओं समेत करीब आधा दर्जन लोग गंभीर घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हालत चिंताजनक होने पर टोंक व सवाई माधोपुर रैफर किया गया है।
उनियारा थाना प्रभारी धर्मेश दायमा (पुलिस निरीक्षक) सहित सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी अनुसार कुंडिया गांव में एक पक्ष से बंशीलाल मीणा (रिटायर्ड डीटीओ) तथा दूसरे पक्ष से आशाराम मीणा (अध्यापक) कुंडिया गांव में ग्राम पंचायत बालीथल द्वारा बीला ढाणी से बालीथल बैरवा ढाणी की ओर बनने वाली सीसी रोड़ के दोनों किनारे से खेत के जाली चीरे हटाने की बात पर मगंलवार को आपस में कहासुनी हो गई थीं। वहीं दोनों के बीच पहले भी पुरानी रंजिश बताई जा रही हैं। इसी बात को लेकर बुधवार सुबह मामले ने फिर से तूल पकड़ लिया और आपसी कहासुनी के बाद दोनों पक्ष व उनके परिजनों के बीच आपस में मारपीट फिर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला व खूनी संघर्ष हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर उनियारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर घायलों को उनियारा सीएचसी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल अवस्था में आशाराम मीणा को टोंक तथा बंशीलाल मीणा को सवाई माधोपुर रैफर किया गया है। अन्य घायलों को भी रैफर किया गया हैं। वहीं थानाधिकारी की जानकारी अनुसार एक पक्ष के बंशीलाल मीणा ने 13-14 आरोपियों तथा दूसरे पक्ष से आशाराम मीणा ने 9-10 जनों के विरूद्ध जानलेवा हमले को लेकर नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई हैं, पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES