Homeराज्यउत्तर प्रदेशकलयुग में हो रही खूनी रिश्ते का खून! मां की हत्या...

कलयुग में हो रही खूनी रिश्ते का खून! मां की हत्या कर 16 घंटे शव के पास बैठा रहा बेटा कबूलनामे ने उड़ा दिए होश…

(शीतल निर्भीक ब्यूरो)

लखनऊ। स्मार्ट हलचल| उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से सामने आई यह घटना न सिर्फ एक हत्या है, बल्कि उस समाज पर करारा तमाचा है जहां मां-बेटे का रिश्ता सबसे पवित्र माना जाता है। पाकबड़ा थाना क्षेत्र के उमरी गांव में जमीन के लालच ने बेटे को हैवान बना दिया और उसने अपनी ही मां की गला घोंटकर हत्या कर दी। खौफनाक बात यह रही कि वारदात के बाद आरोपी बेटा करीब 16 घंटे तक मां की लाश के पास ही बैठा रहा।

मिली जानकारी के मृतका सावित्री देवी (55) पति ऋषिपाल की मौत के बाद परिवार की जिम्मेदारियां अकेले निभा रही थीं। सात साल पहले सड़क हादसे में पति की मौत के बाद उनके नाम सात बीघा जमीन दर्ज हो गई थी। यही जमीन बेटे कपिल सैनी (35) की नजरों में खटक रही थी। कपिल खेतीबाड़ी के साथ बेलदारी करता था और जमीन बेचकर पैसा हासिल करना चाहता था, जबकि सावित्री देवी बेटे की नशे की आदतों से डरती थीं और जमीन बेचने से साफ इनकार कर चुकी थीं।

मां-बेटे के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। दो दिन पहले कपिल की पत्नी ललिता अपने बच्चों को लेकर मायके चली गई थी। घर में मां और बेटा ही बचे थे। शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे एक बार फिर जमीन बेचने को लेकर तीखी बहस हुई। गुस्से और लालच में अंधे कपिल ने मां का गला घोंट दिया। ममता की सांसें वहीं थम गईं और घर मातम की जगह अपराध का अड्डा बन गया।

हत्या के बाद कपिल घर से भागा नहीं। वह पूरी रात और अगली सुबह तक मां के शव के पास बैठा रहा। बाद में उसने पत्नी और बहन को फोन कर झूठी कहानी गढ़ दी कि मां की सीढ़ी से गिरकर मौत हो गई है। शनिवार सुबह बेटी रोशनी, पत्नी ललिता और अन्य रिश्तेदार जब घर पहुंचे तो शव की हालत देखकर शक हुआ और पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। जांच के बाद सच्चाई सामने आ गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई। पूछताछ में कपिल टूट गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि कपिल के साले योगेंद्र की तहरीर पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह घटना सवाल छोड़ जाती है कि आखिर जमीन और नशे की लालच इंसान को कितना गिरा सकती है। मुरादाबाद की यह वारदात रिश्तों के बिखरने और इंसानियत के मरने की दर्दनाक दास्तान बन गई है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES