गंगापुर – नगर में संचालित महिलाओं के ग्रुप द्वारा सर्दी से बचाव के लिए पात्र व्यक्तियों को कंबल वितरित किए गए। समीपवर्ती गांव उल्लाई में आंवले के एक निजी फार्म पर कार्य करने वाले मजदूर परिवारो में ग्रुप की सदस्याओं ने सर्दी के मौसम को देखते हुए उन्हें कंबल वितरित किए और उनके बच्चों को उपहार दिए।
इस दौरान दीपिका सोनी ,रेखा नौलखा ,प्रवीणा गोखरू, विमला तेली, रितु मेहता तथा भावना पिछोलिया मुख्य थे ।


