मुकेश खटीक
मंगरोप।शनिवार कों कान्या खेड़ी स्थित बनास नदी में नहाने गए दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई।हमीरगढ़ थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ की टीम कों बुलवाया।अथक प्रयास के बाद टीम ने देर रात एक छात्र का शव निकाल लिया लेकिन नदी का बहाव तेज होने व देर रात हों जाने के कारण सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया था। रविवार सुबह पुनः टीम सहित थानाप्रभारी मौके पर पहुंचे जहां दूसरे छात्र की तलाश जारी है।थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया की ब्यावर जिले के शेखावास थाना क्षेत्र के बालियावास निवासी राहुल(16)पुत्र रूपसिंह रावत व विजेंद्र सिंह(19)पुत्र मदनसिंह रावत वर्तमान समय मे कान्याखेड़ी स्थित पाइप फैक्ट्री में रिश्तेदार के यहां पर रह रहे थे।दोनों छात्र शनिवार को बाइक कों धोने व नहाने के लिए गांव के पास ही बनास नदी पर गये थे।नहाने के दौरान दोनों डूब गये।थाना प्रभारी ने आशंका जताई है की किसी एक के डूबने पर दूसरें ने बचाने का प्रयास किया होगा जिससे वह भी डूब गया।आस-पास मौजूद लोगों ने पुलिस थाने मे सूचना दी थी।राहुल का शव मिल गया है जिसे जिला चिकित्सालय की मोर्चरी मे सुरक्षित रखवाया है फिलहाल दूसरे की तलाश अभी जारी है।राहुल हमीरगढ़ कस्बे के सरकारी स्कूल में 11 वीं में अध्ययनरत था।वहीं विजेंद्र सिंह गंगरार स्थित एक यूनिर्वसिटी में पढ़ाई कर रहा था।