जे पी शर्मा
बनेड़ा – उपखण्ड मुख्यालय स्थित राजकीय महाविद्यालय में ‘नई किरण नशा मुक्ति केंद्र’ के तत्वावधान में दिसंबर माह के विशेष व्याख्यान का सफल आयोजन किया गया।
महाविद्यालय परिसर में आयोजित हुआ, जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों और उससे मुक्ति के उपायों के बारे में जागरूक करना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. के.एल. मीणा ने की। उन्होंने अपने संबोधन में समाज से नशे की बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए शिक्षण संस्थानों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। व्याख्यान के मुख्य वक्ता डॉ. काश्मीर भट्ट (आचार्य भूगोल, मा.ला.व. राजकीय महाविद्यालय, भीलवाड़ा) थे। डॉ. भट्ट ने नशे की लत के शारीरिक, मानसिक, और सामाजिक परिणामों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे एक स्वस्थ और नशामुक्त जीवन शैली अपनाएं और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजाधिराज बनेड़ा गोपाल चरण सिसोदिया थे। उन्होंने अपने प्रेरक विचारों से युवाओं को नशे से दूर रहने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि लादू लाल खोईवाल, प्यार चंद कुम्हार तथा प्रभाकर पाटोदिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए और महाविद्यालय के इस प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम का सफल संयोजन और संचालन कार्यक्रम प्रभारी डॉ. सिद्धार्थ कुमार देसाई द्वारा किया गया। उन्होंने अंत में सभी अतिथियों, वक्ताओं, और उपस्थित छात्र-छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापन किया। व्याख्यान में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया और नशामुक्ति के प्रति अपनी जागरूकता का परिचय दिया। इसी कार्यक्रम में महाविद्यालय में नशा मुक्ति के संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर अभियान की भी शुरुआत की साथ ही नशा मुक्ति पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिनमें निधि पोरवाल, गायत्री रैगर, दीपिका पड़िहार, अलीशा बानो, राजनंदनी जीनगर, भावना माली, संजू माली ने भाग लिया। महाविद्यालय प्रशासन ने भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक सरोकार वाले कार्यक्रमों को आयोजित करने की प्रतिबद्धता दोहराई।


