Homeभीलवाड़ाबनेड़ा में कुछ देर चला बारिश का सिलसिला

बनेड़ा में कुछ देर चला बारिश का सिलसिला

जे पी शर्मा

बनेड़ा – कस्बे में बुधवार सुबह से तेज थूप के निकलने की वजह से तेज गर्मी से लोगों का बुरा हाल रहा मगर दोपहर बाद से मौसम ने अपना मिजाज बदला तथा आसमान में बादलों का जमावड़ा लगने के साथ ही साय चार बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ इस दौरान 20 मिनिट तक बारिश का सिलसिला चलता रहा बारिश के कारण गलियों और बाजार में एक फिट तक पानी बहने लगा ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -