राजेन्द्र खटीक
जयपुर-स्मार्ट हलचल|नीमराना कस्बे के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं का स्कूल प्रशासन व ग्रामीणों द्वारा खुली जीप में डीजे की धुन पर देशभक्ति गानों के साथ-साथ प्रतिभावान विद्यार्थियों की रैली निकाली गई साफा माला से सम्मान किया गया। महात्मा गांधी विद्यालय के प्रधानाचार्य भूपेंद्र यादव ने बताया कि दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों को खुली जीप में रैली को प्रधानाचार्य करम सिंह यादव, पूर्व शिक्षा विद लक्ष्मी नारायण योगी, भामाशाह रमेश चंद्र खंडेलवाल, भूपेंद्र यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। खुली जीप में बच्चों की रैली मुख्य मार्गो से होती हुई जगह-जगह ग्रामीणों व अभिभावकों के द्वारा पुष्प वर्षा की गई। जिसमें 12वीं के टॉपर्स विद्यार्थी 90% प्रतिशत अनन्या सोनी,उर्मिला,दिव्याजलि, शिखा, भूपेश, जतिन प्रताप सिंह, आस्था,कनिषा,नीलम, कक्षा 10 के टॉपर विद्यार्थी 90% छाया रोहिल्ला, यतिन कुमावत, विशाखा, साक्षी, तनु वर्मा, श्रुति कुमारी, वंशिका सोनी, प्राची यादव, विद्यार्थी रहे। एनएमएमएस के विद्यार्थी भास्कर, महिमा तंवर,अंशु,गर्वित गुप्ता, यश यादव,प्रिंसी, परीक्षा के उत्तिरण विद्यार्थी रहे। अतिथियों ने कहा माता-पिता के विश्वास पर विद्यालय हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खरा उतरा है यह नीमराना के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों मे लिखा जाएगा। विद्यार्थियों का कृष्णा टावर पहुंचने पर व्यापारियों सुरेंद्र खंडेलवाल, सुरेंद्र चौधरी, अभिषेक चौधरी, सुरेश यादव भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश खंडेलवाल ने छात्र-छात्राओं का तिलक व गुलाब का पुष्प भेंट मिठाइयां खिलाकर स्वागत किया।इस मौके पर किरण यादव,धर्मराज यादव, महेंद्र कुमार, रूबी यादव, विक्रम चौधरी, जितेंद्र गुप्ता, बाबूलाल स्वामी,व्याख्याता रणधीर यादव,अनिल यादव, उमेश यादव अशोक यादव दीपक यादव, पवन यादव, संजय यादव, मनोज यादव, मनोज शर्मा ,शेर सिंह बाबूजी, अभिभावक रविंद्र यादव,मनोज एडवोकेट रामनिवास सांमरिया, धर्मेंद्र प्रजापत, मनमोहन, सुनील रोहिल्ला,अनिल सोनी, शंकर सोनी,विष्णु गुप्ता,आशा कुमावत अन्य स्टाफ व अभिभावक मौजूद रहे।