(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर |स्मार्ट हलचल/माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा गुरुवार को आयोजित 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत सफलतापूर्वक हुई। कस्बे में 10वीं कक्षा की परीक्षा के लिए तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए, जिनमें राउमावि में 409, बाल भारती सीनियर सैकंडरी स्कूल में 205 और महात्मा गांधी गवर्मेंट स्कूल में 81 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला। नकल रहित परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा विभाग ने कड़े इंतजाम किए। कोटपुतली-बहरोड़ जिला शिक्षा अधिकारी रामसिंह यादव के नेतृत्व में महात्मा गांधी परीक्षा केंद्र सहित अन्य केंद्रों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं और परीक्षाएं शांतिपूर्ण तरीके से संचालित की जा रही हैं। शिक्षा विभाग ने सख्त निगरानी रखते हुए निष्पक्ष परीक्षा संपन्न कराने का आश्वासन दिया है। परीक्षार्थी भी परीक्षा व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए।