Homeराजस्थानजयपुर अलवर10 वीं बोर्ड परीक्षा में 1 हजार 972 विद्यार्थी परीक्षा देंगे

10 वीं बोर्ड परीक्षा में 1 हजार 972 विद्यार्थी परीक्षा देंगे

केकड़ी ब्लॉक में 12 परीक्षा केन्द्रों पर आज से शुरू होगी परीक्षा

शिवप्रकाश चौधरी

स्मार्ट हलचल,केकड़ी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं गुरूवार से शुरू होंगी। बोर्ड परीक्षा को लेकर बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पटेल आदर्श विद्या निकेतन, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय व महात्मा गांधी विद्यालय में बैठक आयोजित की गई। अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत ने बताया कि ब्लॉक केकड़ी में 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें से 8 ग्रामीण क्षेत्र में व 4 शहरी क्षेत्र में स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया बोर्ड परीक्षा में ब्लॉक में कुल 4 हजार 452 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं जिनमें से माध्यमिक में 1 हजार 972 परीक्षार्थी व उच्च माध्यमिक में 2 हजार 480 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि केकड़ी ब्लॉक के सभी बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

कुमावत ने बताया कि बोर्ड परीक्षा को लेकर ब्लॉक स्तर पर एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। बुधवार को शहरी क्षेत्र के बोर्ड परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया व केंद्राधीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि जिला स्तर से बोर्ड परीक्षा उड़नदस्तों का गठन भी किया गया है जो समय समय पर परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे। बोर्ड परीक्षा के दौरान विद्यालय में कार्यरत किसी भी शिक्षक व कर्मचारियों का कोई भी अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाना है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -