Homeभीलवाड़ानाबालिग युवती और युवक की लाशें उज्जैन की शिप्रा नदी में साड़ी...

नाबालिग युवती और युवक की लाशें उज्जैन की शिप्रा नदी में साड़ी से बंधी मिली,दुपट्टे से बंधे थे हाथ

प्रेम प्रसंग के बाद अपहरण या सामूहिक आत्महत्या

काछोला 29 सितंबर- स्मार्ट हलचल|काछोला थाना क्षेत्र के जस्सूजी का खेडा पंचायत के आमली ग्राम से लापता 23 साल के युवक और 17 साल की नाबालिग लड़की की लाश उज्जैन में शिप्रा नदी में साड़ी से बंधी मिली। पुलिस को एक दिन पहले नदी के पास एक लावारिस बाइक मिली थी। इसके बाद अगले दिन नदी में युवक और नाबालिग लड़की के शव दिखे। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जेब में मिले आधार कार्ड से युवक की पहचान हुई।

नाबालिग लड़की और युवक भीलवाड़ा के काछोला थाना इलाके के रहने वाले थे। युवक के परिजनों ने बताया कि दोनों के बीच कुछ महीने पहले प्रेम-प्रसंग की बात सामने आई थी। हम लोग इस रिश्ते के लिए तैयार थे, लेकिन लड़की के परिवार ने विरोध किया। इसी के चलते दोनों 23 सितंबर को घर से बिना बताए निकल गए थे।

दोनों के शव मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के महिदपुर थाना क्षेत्र में रविवार को शिप्रा नदी में मिला। पुलिस की सूचना पर सोमवार को दोनों के परिजन शव लेने पहुंचे। पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों शवों का अंतिम संस्कार महिदपुर के श्मशान घाट पर कर दिया गया।

नाबालिग के परिजनों ने दर्ज करवाया था मामला

काछोला थाना SHO बालकिशन शर्मा ने बताया की 23 सितंबर को एक युवक नाबालिग लड़की को लेकर भाग गया था। नाबालिग के परिजनों की रिपोर्ट पर 25 सितंबर को किडनैपिंग और पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया था। मामले की जांच कोटड़ी डीएसपी को सौंपी गई थी।

शिप्रा नदी में मिले साड़ी से बंधे शव-

एसएचओ बालकिशन शर्मा ने बताया की रविवार दोपहर करीब 12 बजे शिप्रा नदी में युवक और नाबालिग लड़की की लाश मिली। स्थानीय लोगों की सूचना पर महिदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू टीम की मदद से शवों को बाहर निकाला। शव आपस में साड़ी से बंधे हुए थे, जिससे प्रारंभिक जांच में खुदकुशी की आशंका जताई जा रही है।

काछोला पुलिस की टीम पहुंची उज्जैन-मध्यप्रदेश पुलिस से सूचना मिलने के बाद काछोला थाने से पुलिस की एक टीम दोनों के परिजनों के साथ उज्जैन के लिए रवाना हुई।प्रथम दृष्टया यह मामला खुदकुशी का माना जा रहा है,लेकिन दोनों के हाथ आपस मे बंधे होने के कारण यह सन्देह भी गहरा रहा कि कही यह सामूहिक आत्महत्या न होकर हत्या का मामला तो नही है।पुलिस टीम उज्जैन पहुंचकर मामले की गहनता से जांच करेगी ताकि मौत का असली कारण क्या है?

आधार कार्ड मिला तो हुई पहचान-

थाना प्रभारी बालकिशन शर्मा ने बताया कि युवक की जेब से आधार कार्ड मिला जिससे उसकी पहचान भीलवाड़ा जिले के निवासी के रूप में हुई। महिदपुर थाना पुलिस की जांच में सामने आया कि भीलवाड़ा के काछोला थाने में युवक पर किडनैपिंग और पॉक्सो का मामला दर्ज है।

इसके बाद थाना इलाके की एक टीम उज्जैन पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लिया। पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों शवों को परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने महिदपुर में ही दोनों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES