ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|30 अगस्त को आरवीआरएस गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, भीलवाड़ा में आयोजित एक विशेष समारोह में महावीर इंटरनेशनल चित्तौड़गढ़ को देहदान प्रकल्प में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दिवंगत देहदानियों को “दधीचि रत्न” सम्मान से अलंकृत किया गया।
सम्मानित देहदानियों में चित्तौड़गढ़ के स्व. भंवर लाल सिसोदिया, स्व. यशपाल बापना, स्व. तारा मेहता एवं स्व. सज्जन सिंह गोखरू शामिल रहे। उनके परिजनों को मंच पर सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी थे।
पिछले चार वर्षों में महावीर इंटरनेशनल चित्तौड़गढ़ द्वारा कुल 6 देहदान सम्पन्न कराए गए हैं, जिनमें से 4 भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज तथा 2 चित्तौड़गढ़ मेडिकल कॉलेज को समर्पित किए गए। इसके अतिरिक्त संस्था को अब तक 30 देहदान संकल्प पत्र प्राप्त हो चुके हैं, जो इस दिशा में बढ़ते जनसहयोग का प्रतीक है।
इस गरिमामय अवसर पर स्व. सिसोदिया सा एवं स्व. गोखरू सा के परिजन भी उपस्थित रहे। संस्था की ओर से अध्यक्ष वीर अभय संजेती, सचिव वीर सीपी जैन, प्रकल्प प्रभारी वीर प्रकाश पोखरणा, वीर नवनीत मोदी एवं वीर बलवंत सिंह सिसोदिया ने यह सम्मान ग्रहण किया।
समारोह में वीर अभय संजेती ने संस्था द्वारा संचालित नेत्रदान एवं देहदान अभियानों की विस्तृत जानकारी दी, जिस पर उपस्थित जनसमुदाय ने तालियों की गड़गड़ाहट से संस्था का उत्साहवर्धन किया।
महावीर इंटरनेशनल चित्तौड़गढ़ समस्त देहदानी परिवारों के प्रति हृदय से आभार प्रकट करता है एवं दिवंगत आत्माओं को श्रद्धासुमन अर्पित करता है।