बानसूर।स्मार्ट हलचल/निकटवर्ती गुंता-शाहपुर बस स्टैंड पर रविवार को बोलेरो गाड़ी व बाइक में आमने सामने टक्कर हो गई। हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर निशुल्क रोटी बैंक एम्बुलेंस, 108 एम्बुलेंस और पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और सभी घायलों को बानसूर उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उनकी हालात गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जयपुर रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना रविवार शाम गुंता शाहपुर बस स्टैंड पर क़रीब साढ़े पांच बजे की है। जहां खटोटी के रहने वाले अंकित गुर्जर पुत्र प्रकाश गुर्जर और राकेश कुमार पुत्र सुरेश कुमार गुर्जर बुलेट बाइक पर सवार होकर गांव की तरफ़ जा रहे थे। इसी दौरान गुंता – शाहपुर बस स्टैंड पर सामने से आ रही बोलेरो गाड़ी से टक्कर हो गई। जिसमें दोनो बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को बानसूर उप जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से डॉक्टरों ने जयपुर के लिए रेफर कर दिया।