भीलवाड़ा । सुभाष नगर थाना पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर बोलेरों गाड़ी चोरी की वारदात का खुलासा किया है । दोनो बदमाशो को पकड़ने के लिए अलग अलग टीमों ने 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और फिर पकड़ा । गठित विशेष टीमों द्वारा वारदात के बाद से ही बदमाशो का पीछा किया गया । एसपी धर्मेन्द्र सिंह द्वारा चोरी नकबजनी की घटनाओ को गम्भीरता से लेते हुये अपराधियों की धरपकड के लिए एएसपी पारस जैन के निर्देशन व श्यामसुन्दर विश्नोई वृताधिकारी, वृत सदर भीलवाडा के निकटतम सुपरविजन में सुभाष नगर थानाप्रभारी शिवराज गुर्जर के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। इस वारदात में शामिल आरोपित सुलतान उर्फ तारा पिता घीसु मेरात उम्र 32 साल निवासी सरकारी स्कुल के पास रामपुरीया पुलिस थाना माण्डल और गणेश नाथ पिता हिरा नाथ योगी उम्र 32 साल निवासी चारभुजा मंदिर के पास चमनपुरा पुलिस थाना माण्डल को गिरफ्तार किया । आरोपियों ने डी मार्ट के बाहर से 19 जनवरी को शुभम अजमेरा निवासी बसंत विहार की बोलरो पर हाथ साफ किया था । टीम में हैड कांस्टेबल इस्लाम मोहम्मद, कांस्टेबल सोनू जीनगर ( विशेष योगदान ), रतन लाल कानि ( विशेष योगदान ) , हनुमान, डीएसटी से धीरज, शंभू, शामिल थे । पकड़े गए बदमाशो से पूछताछ में सामने आया की ये लोग शहर मे मकान के बाहर खडी गाडियों की रैकी कर उन्हे चिन्हित कर मौका देखकर वारदात को अंजाम देते है ।