Homeअंतरराष्ट्रीयविस्फोट से दहला पाकिस्तान, 28 लोगों की मौत, 40 घायल

विस्फोट से दहला पाकिस्तान, 28 लोगों की मौत, 40 घायल

पाकिस्तान में चुनाव के 2 दिन पहले भीषण हमला हुआ है । जानकारी के मुताबिक बुधवार को बलूचिस्तान प्रांत में चुनाव कार्यालयों को निशाना बनाकर किए गए इस भीषण बम धमाकों में लगभग 25 लोग मारे गए और 42 अन्य घायल हो गए.बता दें एक धमाका निर्दलीय उम्मीदवार असफंदयार खान के आम सभा में हुआ तो वहीं दूसरा जमीयत उलेमा इस्लाम (जेयूआई) के चुनाव कार्यालय के बाहर एक और बम विस्फोट हुआ.

रिपोर्ट के अनुसार आम चुनाव से ठीक एक दिन पहले बुधवार को बलूचिस्तान के पिशिन में एक स्वतंत्र उम्मीदवार के कार्यालय के बाहर हुए विस्फोट में कम से कम 16 लोगों की जान चली गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए। () दूसरा विस्फोट किला सैफुल्लाह जिला में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम फजल (जेयूआई-एफ) कार्यालय के बाहर हुआ। यहां कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। पिशिन में विस्फोट खानोजाई इलाके में स्वतंत्र उम्मीदवार असफंद यार खान काकर के राजनीतिक कार्यालय के बाहर हुआ। काकर एनए-265 निर्वाचन क्षेत्र और बलूचिस्तान विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र- पीबी-47 और पीबी-48 से चुनाव लड़ रहे हैं।

गौरतलब है कि पाकिस्तान में आंतकी घटनाए आए दिन होती रहती है। वहीं इस घटना के बाद बलूचिस्तान के गृह मंत्री जान अचकजई ने हमलों की निंदा की और कहा कि चुनाव तय कार्यक्रम के अनुसार होंगेण् कार्यवाहक गृह मंत्री गौहर इजाज ने पिशिन में निर्दलीय उम्मीदवार के चुनाव कार्यालय के बाहर हुए विस्फोट की कड़ी निंदा की है

उन्होंने कहा कि जेयूआई-एफ नेता मौलाना अब्दुल वासे पीबी-3 से चुनाव लड़ रहे हैं। (Bomb Blast In Pakistan) वह सुरक्षित हैं। अचकजई ने कहा कि आतंकवादी अपने उद्देश्यों में सफल नहीं होंगे। मंत्री ने आश्वासन दिया कि बलूचिस्तान में कल शांतिपूर्ण चुनाव होंगे। इस बीच, खैबर पख्तूनख्वा के गवर्नर हाजी गुलाम अली ने बलूचिस्तान के गवर्नर और मुख्यमंत्री से टेलीफोन पर बातचीत में पिशिन विस्फोट पर दुख व्यक्त किया है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES