पाकिस्तान में चुनाव के 2 दिन पहले भीषण हमला हुआ है । जानकारी के मुताबिक बुधवार को बलूचिस्तान प्रांत में चुनाव कार्यालयों को निशाना बनाकर किए गए इस भीषण बम धमाकों में लगभग 25 लोग मारे गए और 42 अन्य घायल हो गए.बता दें एक धमाका निर्दलीय उम्मीदवार असफंदयार खान के आम सभा में हुआ तो वहीं दूसरा जमीयत उलेमा इस्लाम (जेयूआई) के चुनाव कार्यालय के बाहर एक और बम विस्फोट हुआ.
गौरतलब है कि पाकिस्तान में आंतकी घटनाए आए दिन होती रहती है। वहीं इस घटना के बाद बलूचिस्तान के गृह मंत्री जान अचकजई ने हमलों की निंदा की और कहा कि चुनाव तय कार्यक्रम के अनुसार होंगेण् कार्यवाहक गृह मंत्री गौहर इजाज ने पिशिन में निर्दलीय उम्मीदवार के चुनाव कार्यालय के बाहर हुए विस्फोट की कड़ी निंदा की है
उन्होंने कहा कि जेयूआई-एफ नेता मौलाना अब्दुल वासे पीबी-3 से चुनाव लड़ रहे हैं। (Bomb Blast In Pakistan) वह सुरक्षित हैं। अचकजई ने कहा कि आतंकवादी अपने उद्देश्यों में सफल नहीं होंगे। मंत्री ने आश्वासन दिया कि बलूचिस्तान में कल शांतिपूर्ण चुनाव होंगे। इस बीच, खैबर पख्तूनख्वा के गवर्नर हाजी गुलाम अली ने बलूचिस्तान के गवर्नर और मुख्यमंत्री से टेलीफोन पर बातचीत में पिशिन विस्फोट पर दुख व्यक्त किया है।