भीलवाड़ा|स्मार्ट हलचल|भीलवाड़ा पुलिस और बूंदी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में थाना बिजौलिया के डोडा-चूरा मामले का 18 महीने से फरार चल रहा 5000 रुपये का ईनामी अपराधी दबोचा गया है।
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (आईपीएस) के निर्देश पर चल रहे वांछित व ईनामी अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पारस जैन (आरपीएस) और वृताधिकारी मांडलगढ़ बाबूलाल बिश्नोई (आरपीएस) के सुपरविजन में सायबर सैल भीलवाड़ा को बड़ी सफलता मिली।
सायबर सैल प्रभारी कांस्टेबल सत्यनारायण ने सूचना दी थी कि डोडा-चूरा प्रकरण में वांछित अपराधी हनुमान पासवान पुत्र सत्यनारायण पासवान निवासी ऐबरा थाना रायथल, जिला बूंदी छिपा हुआ है। इस पर रायथल थाना पुलिस टीम ने उसे दस्तयाब किया।
इसके बाद थानाधिकारी बड़लियास उपनिरीक्षक देवराज सिंह, जो मामले के अनुसंधान अधिकारी हैं, ने अपराधी को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसे रिमांड पर लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।


