भीलवाड़ा । भा वि प वीर शिवाजी शाखा एवम् श्री निंबार्क सेवा समिति,भीलवाड़ा के सयुक्त तत्वाधान में बुक बैंक योजना का शुभारंभ महंत मोहन शरण के कर कमलों द्वारा किया गया l वीर शिवाजी शाखा अध्यक्ष सुभाष मोटवानी ने बताया की इस योजना के अन्तर्गत कक्षा 1से 12 तक की हिंदी एवम् अंग्रेजी पाठ्यक्रम की पुस्तकों का निशुल्क आदान प्रदान किया जाएगा l यह सेवा प्रतिदिन निंबार्क आश्रम, गांधी नगर में सांय 5 से 7 बजे तक संचालित की जा रही है । शाखा सचिव कमलेश बोड़ाना ने बताया की इस सेवा की विस्तृत जानकारी के लिए प्रभारी योगेश मित्तल, विनित नंदवाना व आदित्य व्यास से कार्यक्रम स्थल पर सम्पर्क कर सकते है ।
इस सेवा प्रकल्प के शुभ आरंभ मै पंकज अग्रवाल के साथ शाखा की, सह महिला प्रमुख वर्षा मित्तल, हुकुम सिंह, पंडित नीलेश, सुभाष मोटवानी, कमलेश बोड़ाना, योगेश मित्तल,विनित नंदवाना, आदित्य व्यास,एवम् स्थानीय नागरिक उपस्थित थे ।