(बजरंग आचार्य)
सादुलपुर\स्मार्ट हलचल\बुधवार कों निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी सादुलपुर के सानिध्य में विधानसभा क्षेत्र सादुलपुर के भाग संख्या 151 से 200 तक के बूथ लेवल अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण पंचायत समिति राजगढ़ के सभागार में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण प्रातः 9.00 से सायं 6.00 बजे तक विभिन्न सत्रवार सम्पन्न हुआ। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी श्रीमती मीनू वर्मा ने प्रशिक्षण का निरीक्षण किया और बीएलओ को प्रशिक्षण गंभीरता से प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया। राजस्थान भर में 04 जुलाई से प्रारम्भ हो कर 14 जुलाई तक चलने वाले उक्त प्रशिक्षण में बीएलओ को आगामी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण व विशेष सघन पुनरीक्षण संबंधी जानकारियां दी गई एवं फॉर्म 6, 6ए, 7 एवं 8 संबंधी जानकारियों से अवगत कराया गया। कुल 50 प्रशिक्षणार्थियों ने आज प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण प्रभारी धीरज झाझड़िया एईआरओ एवं सहायक प्रभारी अश्विनी कुमार शर्मा ने सम्पूर्ण सत्र का समयवार ब्यौरा प्रस्तुत किया। मास्टर ट्रेनर सुमेर सिंह जांगिड़, सुरेन्द्र सिंह काजला, श्रीचन्द जाट व दलीप कुमार तथा नरेश शर्मा ने विभिन्न सत्रों में प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में बीएलओ को अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर फिल्ड सर्वे करने, बीएलओ एप्प पर 18 वर्ष पूर्ण करने वाले भावी मतदाताओं को रजिस्ट्रीकृत करने, मृत निर्वाचकों का नाम निर्वाचक नामावली से हटाने तथा संशोधन संबंधी कार्य नियमित रूप से सम्पन्न करने एवं मतदाताओं को मतदान हेतु जाग्रत करने बाबत गंभीरता से प्रशिक्षण दिया।