वैर में हुई व्यापारियों से लूट के मामले में कार्रवाई कर लूट के सहयोग करने वाले चार बदमाशों को किया गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से एक अवैध कट्टा
व्यापारी को गोली मारकर कैश लूटने वालों के साथी गिरफ्तार:स्कूटी को लात मारकर गिराया, 3.75 लाख लूटे; 4 सहयोगी अरेस्ट
शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल,भरतपुर| के वैर थाना इलाके में 2 अप्रैल को दो व्यापारियों से हुई लूट के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीन बाइक सवार बदमाशों ने कलेक्शन कर लौट रहे दो व्यापारियों से 3 लाख 75 हजार रुपए की लूट की थी।बदमाशों ने एक व्यापारी के पैर में गोली मारी थी। बदमाश व्यापारी की स्कूटी भी ले गए थे। इस वारदात को कई बदमाशों ने अंजाम दिया था। पुलिस ने लुटेरों का साथ देने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से अवैध हथियार भी जब्त किए गए हैं। वैर थाना अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार हुए आरोपियों ने लूट के बाद मुख्य आरोपियों को ले जाने और खाने-पीने के इंतजाम में सहयोग किया था। इसके बदले में उन्होंने लूट की रकम से हिस्सा भी लिया था। घटना के बाद से ही लुटेरों की तलाश जारी है, फिलहाल गिरफ्तार हुए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।
लात मारकर गिरा दी थी चलती स्कूटी
घटना 2 अप्रैल की थी। बयाना के साबुन व्यापारी विनोद और घी व्यापारी हरिओम कलेक्शन करने वैर-भुसावर इलाके में गए थे। लौटते समय जगजीवनपुर के पास दो बाइक पर आए तीन बदमाशों ने उनकी स्कूटी को पीछे से आकर लात मार दी।
जब व्यापारी सड़क पर गिर गए तो बदमाशों ने विनोद से बैग छीनने की कोशिश में उसके पैर में गोली मार दी और रुपयों से भरा बैग और स्कूटी लूट ले गए थे।