भीलवाड़ा । बोरेला ग्राम पंचायत आसीन्द गांव से वार्ड पंचों के साथ ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर भीलवाड़ा से मुलाकात करके पूर्व सरपंच एवं वर्तमान प्रशासक कंचन गुर्जर को पद से हटाने के क्रम में ज्ञापन दिया । कोली समाज के सचिव मुरलीधर कोली ने बताया कि वर्तमान प्रशासक एवं पूर्व सरपंच कंचन गुर्जर के विरुद्ध ग्राम वासियों द्वारा निरंतर जिला प्रशासन एवं मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल राष्ट्रपति महोदय आदि से उनके द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार एवं कई प्रकार की जालसाजी दस्तावेज बनाकर योजनाओं में पद एवं सरकारी राशि का दुरुपयोग करने के प्रकरण दर्ज करवाए गए इससे पूर्व कंचन गुर्जर द्वारा पंचायत चुनाव 2020 में ओबीसी जाति से होते हुए भी अनुसूचित जाति वर्ग की जाती कोली जाति का फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाकर चुनाव जीत लिया गया जिसको 28 नवंबर वर्ष 2020 में तत्कालीन कलेक्टर शिव प्रकाश नकाते द्वारा निरस्त करके राज्य सरकार को सूचना दे दी गई थी मगर कंचन गुर्जर द्वारा बार-बार प्रशासन को गुमराह करके अब तक सरपंच कार्यकाल पूरा किया और अब प्रशासक पद पर रहते हुए भी भ्रष्टाचार कार्य कर रहे हैं उसको लेकर आज बोरेला ग्रामवासी जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू से मुलाकात करके जयपुर राज्य सरकार द्वारा सहायक शासन सचिव पंचायती राज विभाग जयपुर के पत्र क्रमांक 31520 दिनांक 18 नवंबर 2025 जिला परिषद को भेजे गए आदेश की पालना जिसमें स्पष्ट रूप से प्रशासक को पद से बर्खास्त करके हटाने की कार्यवाही करने निर्देश दिए गए उसकी पालना करने के लिए जिला कलेक्टर से मांग की गई ज्ञापन देने में बोरेला ग्राम पंचायत से कैप्टन पोखर लाल पोसवाल ,अम्बालाल गुर्जर वार्ड पंच, प्रभुलाल वार्ड पंच, प्रकाश चंद मेघवंशी, टीकम चंद मेवाड़ा , सत्यनारायण गुर्जर मेवा राम मेघवंशी, उगम लाल गुजर उद्योगपति भेरू नाथ योगी आदि उपस्थिति थे ।


