बीगोद@ भक्त परिवार ने बाणमाता मंदिर पर करवाया बोरवेल
स्मार्ट हलचल/प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाणमाता मंदिर परिसर में शनिवार को एक भक्त परिवार द्वारा पेयजल के लिए बोरवेल करवाया गया।भक्त परिवार के कैलाश चंद्र तेली ने बताया की बाणमाता मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए पेयजल के सुविधा के लिए बोरवेल करवाया गया।
मंदिर कमेटी ने भी किसान ग्रुप बोरवेल परिवार का आभार जताया।
बाणमाता मंदिर पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते है। श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए मंदिर कमेटी एवं भक्तों द्वारा सुविधाएं प्रदान की जा रही है।
मंदिर पर यज्ञ की तैयारियां भी जोरों से चल रही है।