भीलवाड़ा। रायपुर के बोरियापुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 68वीं व्रत स्तरीय उच्च प्राथमिक विद्यालयी के तहत वॉलीबॉल क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि सहाड़ा विधानसभा विधायक लादू लाल पितलिया थे । विधायक ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रतिभागियों से भेंट कर उनकी हौसला अफजाई कि और आयोजकों को सफल आयोजन की शुभकामनाएँ प्रेषित की। वही कहा की इस प्रकार की प्रतियोगिताएं ग्रामवासियों में आपसी तालमेल, समन्वय एवं खेल भावना का संचार करती हैं।


