सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती बोरखेड़ा गांव में द्वितीय पवन क्रिकेट क्लब प्रतियोगिता के दूसरे दिन चार मुकाबले खेले गए । विक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार को पहला मुकाबला जैनपुरिया क्लब बिगोद बनाम बड़लियास के बीच खेला गया, जिसमें जैनपुरिया क्लब बीगोद की टीम विजेता रही । दूसरा मुकाबला गेंदलिया बनाम बालाजी क्लब सोपुरा के बीच खेला गया, जिसमें बालाजी क्लब सोपुरा की टीम विजेता रही । तीसरा मुकाबला कुड़ी बनाम सिंगोली के बीच खेला गया, इसमें सिंगोली की टीम विजेता रही । वहीं आखिरी चौथा मुकाबला गेगा का खेड़ा बनाम उदलियास के बीच खेला गया, जिसमें गेगा का खेड़ा की टीम विजेता रही ।।













