सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- बड़लियास थाना क्षेत्र के बोरखेड़ा गांव में शनिवार बीती रात को चोरों ने एक घर को अपना निशाना बनाते हुए यहां से एक बकरा के साथ सोने चांदी के गहने ले गए, सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची । जानकारी के अनुसार बोरखेड़ा गांव में शनिवार रात्रि को चोरों ने अर्जुन पिता मांगीलाल बलाई के मकान को अपना निशाना बनाया, परिवार की सदस्य पक्के मकान में सो रहे थे, चोरों ने कच्चे मकान में रखी लोहे का बक्सा का ताला तोड़कर उसमें से सोने का कान का लोग के साथ ही चांदी की झुमरिया व बिछुड़ी तथा बाहर बंधा एक बकरे को चुराकर लेकर गए, कुछ देर बाद परिजनों की नींद खुल गई, आसपास काफी तलाश की लेकिन तब तक कर भाग चुके थे, चोरों ने पास एक बड़ा पत्थर रखा था ताकि जाग होने पर हमला कर सके, सूचना पर सवाईपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची ।।