लखन झांझोट
स्मार्ट हलचल,लाखेरी|शहर के बॉटम लेवल स्थित बैंक आफ बडौदा शाखा में गत दिनों एक वृद्ध व्यक्ति की जेब से 20 हजार रूपए चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने सवाई माधोपुर से गिरफ्तार किया।थानाधिकारी महेश कारवाल ने बताया कि गत दिनों क्षेत्र के बिशनपुरा निवासी मोरपाल मीणा बैंक ऑफ बड़ौदा से पेंशन की राशि निकलवा कर वापस लौट रहा था उसी दौरान अज्ञात चोर ने वृद्ध की जेब से 20 हजार रूपए उड़ा लिए थे।इस संबंध में मोरपाल मीणा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।बाद में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध आरोपी की तलाश शुरू की।पुलिस ने इस मामले में सवाईमाधोपुर कोतवाली थाना निवासी सूरज उर्फ डेनी आयु(23) पुत्र बंसी जाति बावरी को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर वृद्ध की जेब से निकाली गई राशि को भी बरामद कर लिया है।