सुर्य नमस्कार का करें बहिष्कार: जमीअत उलमा
गनी खान पड़ियार
पाटोदी।स्मार्ट हलचल।जमियत उलेमा-हिन्द जिला बालोतरा ने गंगापुरा में जमीयत जिला कार्यकारिणी व उलमा की मीटिंग आयोजित की और सरकार द्वारा 15 फरवरी को करवाए जा रहे सुर्य नमस्कार के बहिष्कार का एलान किया है, संगठन के जिला महासचिव इब्राहीम गफूरी ने बताया कि बहुसंख्यक हिन्दु समाज में सूर्य की भगवान/देवता के रूप में पूजा की जाती है। इस अभ्यास में बोले जाने वाले श्लोक और प्रणामासन्न, अष्टांगा नमस्कार इत्यादि क्रियाऐं एक इबादत का रूप है और इस्लाम धर्म में अल्लाह के सिवाय किसी अन्य की पूजा अस्वीकार्य है। इसे किसी भी रूप या स्थिति में स्वीकार करना मुस्लिम समुदाय के लिए सम्भव नहीं है। समुदाय से अपील की है कि वे अपनी नई पीढियों के ईमान व आस्था की हिफाजत करें और इस सिलसिले में किसी भी प्रकार के दबाव को स्वीकार न करें, क्योंकि भारतीय संविधान में अपनी धार्मिक आस्था और विश्वास पर अड़िग रहते हुए सबको शिक्षा प्राप्त करने की पूर्णतया आजादी प्राप्त है।
जिला बालोतरा की कार्यकारिणी ने 15 फरवरी को अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजने की अपील की है।