रितिक मेहता
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत धमलात फला के दिग्गज सरपंच महेंद्र रोत सहित 100 से अधिक कांग्रेस भाजपा के कार्यकर्ताओ को सांसद प्रत्याक्षी राजकुमार रोत ने बीएपी पार्टी की सदस्य दिलायी। महेंद्र रोत बिछीवाड़ा पंचायत समिति के प्रधान देवराम रोत जो भाजपा में गये हे उनके पुत्र है। ग्राम पंचायत धमलात फला के दिग्गज सरपंच महेंद्र रोत एवं पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधित्व दिनेश भाई रोत ने अपने पूरी ग्राम पंचायत कोरम के साथ भारत आदिवासी पार्टी में जुड़े। इसके साथ ही ग्राम पंचायत पादड़ी, विरपुर, गलंदर, कोड़ियाँगढ, जेलाना, गामड़ी अहाड़ा एवं अन्य पड़ोसी ग्राम पंचायत के ग्रामीणजन उपस्थित रहे। यहां पहुंचे बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद प्रत्याशी राजकुमार रोत ने पार्टी के संपर्क एवं सदस्यता के कार्यक्रम का शुभारंभ किया, जिसमें यहां पहुंचे आस-पास के ग्रामीणों ने बीजेपी-कांग्रेस को छोड़कर बीएपी की सदस्यता ली और विधायक राजकुमार रोत को दक्षिणी राजस्थान की आवाज बनाकर दिल्ली में संसद तक पहुंचाने का प्रण लिया। उक्त क्रर्यक्रम में प्रधान देवराम रोत के पुुत्र सरपंच महेंद्र रोत भी बीएपी पार्टी से प्रभावित होकर अपने पंचायत के पूरे कोरम के साथ बीएपी की सदस्यता ली। साथ ही यहां गामड़ी अहाड़ा सरपंच के साथ-साथ रामपूर मेवाड़ा के सरपंच चेतन आहरी भी शामिल हुए, जिनके साथ कई पंचायत के जेलाना, गलन्दर कोडियागुण, रामपुर मेवाड़ा ब्लॉक गामड़ी के कई पंचायत के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।
क्रर्यक्रम में मुख्य अतिथि बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद प्रत्याशी राजकुमार रोत, ज़िला अध्यक्ष अनुतोष रोतए ब्लॉक अध्यक्ष गिरीश कटारा, मोरान मण्डल अध्यक्ष हरीश कटारा, माजूम मण्डल अध्यक्ष धनपाल अहारी एवं समस्त ब्लॉक एवं मण्डल कार्यकारिणी सदस्य व भारत आदिवासी पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।