स्मार्ट हलचल दिलीप जैन
चौमहला
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवाकेंद्र चौमहला पर गुरुवार को ब्रह्मा बाबा की 55 वी पुण्य तिथि मनाई गई तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
इस दौरान ब्रह्मा बाबा के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देकर विश्व में शांति की कामना की गई. इस अवसर पर स्थानीय संस्था प्रभारी बीके गीता दीदी ने ब्रह्मा बाबा की जीवनी पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि बाबा ने नारी शक्ति को सबसे आगे रखा. आज विश्व के 140 देशों में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का संचालन किया जा रहा है. बाबा ने साल 1969 में अपना देह त्याग दिया था. हमें उनके बताये रास्ते पर चलना है.कार्यक्रम के अथिति सरपंच प्रतिनिधि अशोक भंडारी ने कहा प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा क्षेत्र में बेहतर काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि संस्था के द्वारा लोगों में संस्कार व आध्यात्मिक की भावनाओं का संचार किया जाता है. इससे जीवन शैली में बदलाव आता है। संस्था पर माउंट आबू में बनी ब्रह्मा बाबा की बनी समाधि शांति स्तंभ का प्रतीक स्तंभ भी बनाया गया।
इस अवसर पर ओमप्रकाश पंजाबी,रामचंद्र बैरागी,श्यामलाल सोनी,राजू अग्रवाल,दुर्गाशंकर नायक,गुरुमुख सिंधी,प्रताप सिंह सहित संस्था से जुड़े भाई बहिन मौजूद रहे