भीलवाड़ा । प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय बापू नगर स्थित सेवा केंद्र द्वारा रविवार को जिला कारागृह में रक्षाबंधन का कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमे पुलिस अधीक्षक भैरू सिंह राठौड़ की उपस्थिति में पूरे स्टाफ और कैदी भाईयो को रक्षा सूत्र बांधा । इस दौरान ब्रह्माकुमारी नीतू बहन ने रक्षाबंधन का आध्यात्मिक रहस्य बताया और कहां की रक्षाबंधन के पर्व पर बहन भाई को राखी बांधती है और भाई बहन की रक्षा के लिए किसी भी परिस्थिति में वचन निभाने के लिए जीवन भर के लिए बंध जाता है । लेकिन यह संभव नहीं है । आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा की हर आत्मा की रक्षा करने वाला परमपिता परमात्मा है उनके बंधन में हम बंध जाए तो नकारात्मक सोच, बुराईयां जो की पापकर्म , विकार हमारे अंदर आ गए है उनसे हमारी रक्षा हो सकती है । आज सच्चे मायने में इसी रक्षा की जरूरत है । इसलिए हम मन बुद्धि से परमात्मा से जुड़े और अपनी आंतरिक शक्तियों को पहचाने । इस अवसर पर सत्यनारण, भूराराम, मंजू बहन, प्रीतम बहन और कई गणमान्य जन उपस्थित रहे ।