Homeभीलवाड़ाब्राह्मणों की सरेरी में टेंट गोदाम में आग का तांडव, लाखों रुपए...

ब्राह्मणों की सरेरी में टेंट गोदाम में आग का तांडव, लाखों रुपए का सामान जलकर खाक

सुरेश चंद मेघवंशी

मोड़ का निंबाहेड़ा । आसींद थाना क्षेत्र के ब्राह्मणों की सरेरी कस्बे में शनिवार दोपहर को एक टेंट गोदाम में भयंकर आग लग गई जिसमें 25 से 30 लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया । ग्रामीणों ने बताया कि कस्बे के केरिया रोड के पास स्थित ब्राह्मणों की सरेरी निवासी तुलसीराम ,रामप्रसाद और दिनेश शर्मा का संयुक्त टेंट हाउस का कार्य करते हैं, जिसमें आज दोहपर को गोदाम में आग लग गई दोपहर को जब टेंट गोदाम में आग का धुवां दिखाई दिया तो ग्रामीणों ने आसपास के लोगों को सूचना दी टेंट के मालिक शादी विवाह वह अन्य कार्य में व्यस्त थे सूचना मिलते ही क गोदाम में आए जब तक सारा सामान जलकर खाक हो गया , प्रथम दृष्टया बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होने के चलते आग लगने की संभावना जताई जा रही है , जैसे ही आग लगने की सूचना मिली सैकड़ो की संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली ग्रामीणों ने तत्काल निजी टैंकरों को भी बुलाया इसके साथ ही भीलवाड़ा से दमकल वाहन भी मौके पर पहुंचा आसींद थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में लिया , करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया ।
टेंट मलिक ने बताया कि कल ही ₹3 लाख का नया टेंट का सामान लेकर आए थे इसमें टैबलेट कुर्सियां महंगे कूलर सहित सभी सामान पूरे जलकर खाक हो गए । टेंटो के ज्वलनशील कपड़े अधिक होने के चलते आग बुझाने में काफी परेशानी आई , इस दौरान गर्मी वह धुवां अधिक होने से गोदाम की 20 से 25 पट्टियां भी टूट कर नीचे गिर पड़ी, गनीमत यह रही कि गोदाम में रहने वाले लोग बाहर गए हुवे थे वरना बड़ा हादसा हो सकता था ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES